पटना न्यूज डेस्क: बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और बीते कुछ दिनों से खासतौर पर पटना और दक्षिण बिहार के इलाकों में लगातार अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार शाम तात्कालिक अलर्ट जारी कर कई जिलों को सतर्क किया है। सारण, गया, नालंदा और शेखपुरा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना, भोजपुर, वैशाली, सीवान, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में मौसम के बिगड़ने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के कई जिलों के ऊपर फिलहाल मौसमी सिस्टम सक्रिय है, जिससे देर शाम से रात तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। खासतौर पर दक्षिण बिहार में इसका ज्यादा असर दिख रहा है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पक्के मकान की शरण लें और पेड़ों या खंभों के नीचे खड़े न हों।
इस बीच, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में यह सिस्टम पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ सकता है, जिससे बिहार के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राज्य के दक्षिणी जिलों में इस समय मॉनसूनी बारिश चरम पर है। बीते 24 घंटों में कैमूर, रोहतास और वैशाली में बहुत भारी बारिश हुई, जबकि शेखपुरा, औरंगाबाद, नालंदा, बांका, पटना और भागलपुर में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जुलाई से उत्तर बिहार में भी भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जहां अब तक बारिश कम होने से किसान चिंतित हैं।