पटना न्यूज डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आई इंडिगो फ्लाइट 6E2482 लैंडिंग के बाद अचानक दोबारा उड़ गई। फ्लाइट में सवार 173 यात्रियों की सांसें उस वक्त थम सी गईं जब प्लेन ने तीन-चार चक्कर लगाने के बाद दोबारा लैंडिंग की। इस अप्रत्याशित घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, लेकिन रनवे के टचिंग पॉइंट को थोड़ा ओवरशूट कर गया। चूंकि पटना का रनवे छोटा है, पायलट को लगा कि विमान को रोक पाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए उसने प्लेन को फिर से ऊपर उठा लिया। इस दौरान यात्री घबरा गए, लेकिन क्रू मेंबर ने उन्हें समझाया कि कोई इमरजेंसी नहीं है, टेक्निकल कारणों से दोबारा टेकऑफ किया गया है।
फिलहाल पटना एयरपोर्ट का रनवे 2,072 मीटर लंबा है, जिसे 584 मीटर और बढ़ाकर 2,657 मीटर करने की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए हालिया हादसे के बाद देशभर के हवाई अड्डों को रनवे से जुड़ी सुरक्षा गाइडलाइन जारी की है, जिसके बाद पटना में रनवे विस्तार की प्रक्रिया तेज हो गई है।
इस पूरी घटना ने एक बार फिर पटना एयरपोर्ट की सीमित सुविधाओं और रनवे की लंबाई को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीद है कि रनवे विस्तार का काम जल्द शुरू होगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।