पटना न्यूज डेस्क: पटना के पास दानापुर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। रविवार देर रात मानस नया पानापुर गांव में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह इलाका सारण और पटना की सीमा से सटे दियारा क्षेत्र में आता है। मृतकों की पहचान मोहम्मद बबलू (35), उनकी पत्नी रोशन खातून (30), बेटी रुसार (12), बेटा चांद (10) और छोटी बेटी चांदनी (2) के रूप में हुई है। हादसे के बाद घर का मलबा बिखरा पड़ा है और पूरे गांव में मातम पसरा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब परिवार रात का खाना खाकर सो रहा था। अचानक छत गिरने से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर मलबा हटाना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद पांचों शव निकाले गए। बताया जा रहा है कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बना था, जिसकी दीवारों और छत में पहले से दरारें थीं। जर्जर हालत के कारण रविवार रात यह हादसा हुआ। मृतक बबलू के भाई उस वक्त घर पर नहीं थे, जिससे उनकी जान बच गई।
परिजनों ने बताया कि घर की छत काफी पुरानी हो चुकी थी और बबलू आर्थिक तंगी की वजह से उसकी मरम्मत नहीं करा पा रहे थे। भाभी सहाना खातून ने कहा कि गांववालों ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। पड़ोसी राम मंगिया राय ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे तेज आवाज हुई, जिसके बाद सब लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। अनुमान है कि इस हादसे में करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
हादसे की खबर मिलते ही राजनीतिक नेताओं ने भी संवेदना जताई। दानापुर सीट से NDA उम्मीदवार और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी नेता भाई सनोज यादव और राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव अस्पताल पहुंचे। रामकृपाल यादव ने कहा कि “यह बेहद दुखद घटना है, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। सरकार से उचित मुआवजे की मांग की गई है।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है।