पटना न्यूज डेस्क: पटना की 14 विधानसभा सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं, जिसमें एनडीए ने बड़ी बढ़त लेते हुए 11 सीटों पर जीत हासिल की है। महागठबंधन इस बार सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गया। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया क्योंकि कई अहम सीटों पर कड़े मुकाबले हुए और कई जगह पर बड़े अंतर से जीतें दर्ज की गईं।
बाहुबली उम्मीदवारों वाली सीटों पर भी दिलचस्प नतीजे आए। मोकामा से जेडीयू के अनंत सिंह रिकॉर्ड वोटों से जीते, जबकि राजद के बाहुबली रीतलाल यादव को दानापुर में 29133 वोट से हार झेलनी पड़ी। इसी दौरान बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने भी बांकीपुर से 51936 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जिससे एनडीए का ग्राफ और मजबूत हुआ।
वहीं बाकी सीटों पर भी मुकाबले ने लोगों का ध्यान खींचा। फतुहा से राजद, पालीगंज से महागठबंधन और मनेर से राजद ने जीत हासिल की। बख्तियारपुर, बिक्रम, पटना साहिब, बाढ़, कुम्हरार, दीघा जैसी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी बढ़त बनाए रखते हुए विजेता बने और विधानसभा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी 14 सीटों के आंकड़ों को देखें तो कई स्थानों पर बेहद नजदीकी मुकाबला रहा, जबकि कई सीटों पर एकतरफा जीत दिखाई दी। कुल मिलाकर पटना जिले में इस चुनावी दौर में एनडीए ने बड़ी बढ़त साबित कर दी और महागठबंधन को कई सीटों पर कड़ी चुनौती मिली।