पटना न्यूज डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार में चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। रोहिणी आचार्या के बाद अब लालू की तीन और बेटियां—रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी—भी पटना से दिल्ली लौट चुकी हैं। उधर, रोहिणी लगातार दूसरे दिन तेजस्वी यादव पर हमलावर रहीं और खुद पर हमले से लेकर कई गंभीर आरोप लगाती रहीं। देर शाम उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं।
रोहिणी के आरोपों और उनकी नाराजगी के बीच तीनों बहनों का घर छोड़कर दिल्ली जाना काफी संकेत दे रहा है। रोहिणी राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान कर चुकी हैं और उन्होंने संजय यादव व रमीज के नाम लेकर भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि परिवार में उनके साथ गाली-गलौज हुई, अपमान किया गया और यहां तक कि उन्हें धमकाया भी गया।
अपने पिता की जान बचाने के लिए किडनी देने वाली रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया कि एक बेटी, बहन, विवाहित महिला और मां होने के नाते उनके साथ बेहद बुरा व्यवहार किया गया। उन्होंने लिखा कि किसी ने तो उन्हें चप्पल से मारने की कोशिश तक की। उनका कहना है कि यह सब उन्हें इसलिए सहना पड़ा क्योंकि उन्होंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया और झूठ के आगे झुकने से मना कर दिया।
रोहिणी ने कहा कि उनके अपमान की वजह से माता-पिता और बहनें तक रो रही थीं, फिर भी उन्हें पैतृक घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपने मायके से रिश्ते तोड़ने पड़े और अनाथ की तरह घर छोड़ना पड़ा। आखिर में उन्होंने भावुक अपील की कि कोई भी बेटी वह सब न सहे जो उन्होंने सहा, और कोई भी परिवार अपनी बेटी या बहन को इस तरह दुख में न देखे।