पटना न्यूज डेस्क: पटना के लोगों के लिए मेट्रो की सौगात अब ज्यादा दूर नहीं है। राजधानी के बैरिया स्थित आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक मेट्रो सेवा 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए पुणे से तीन कोच वाली ट्रेन सेट को रवाना कर दिया गया है, जिसे तीन बड़े ट्रकों के जरिए पटना लाया जा रहा है। उम्मीद है कि यह ट्रेन अगले 10 दिनों में पटना पहुंच जाएगी।
जैसे ही ट्रेन पटना के डिपो में पहुंचेगी, टेक्निकल टीम इसकी असेम्बली में जुट जाएगी, जिसमें लगभग 10 दिन का समय लगेगा। अगस्त के पहले हफ्ते में इसका ट्रायल रन होगा, ताकि अगर कोई तकनीकी कमी हो तो समय रहते उसे ठीक किया जा सके। ट्रायल सफल होते ही मेट्रो का उद्घाटन कर दिया जाएगा और आम लोगों के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा।
फिलहाल पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) का स्टाफ पूरी तरह नियुक्त नहीं हुआ है, इसलिए शुरुआती परिचालन की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को दी गई है। इस ट्रेन सेट में तीन कोच होंगे, जिनमें लगभग 900 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इस रूट पर कुल पांच स्टेशन बनाए गए हैं—मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी। हालांकि खेमनीचक स्टेशन अब तक तैयार नहीं हो पाया है, इसलिए उसे फिलहाल बाइपास करने की योजना है।
मेट्रो के शुरू होते ही यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया अनुभव मिलेगा, जो पटना जैसे शहर में ट्रैफिक की समस्या को भी काफी हद तक कम करेगा।