पटना न्यूज डेस्क: जमुई में शुक्रवार सुबह देवघर-पटना मेमू ट्रेन में अचानक आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। ट्रेन सिमुलतला स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही, जिससे जसीडीह-झाझा रेलखंड पर परिचालन थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ। हालांकि, बाकी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही।
जानकारी के अनुसार, इंजन के पहिए में गड़बड़ी की सूचना ट्रेन को लहाबन स्टेशन पर ही मिल चुकी थी। ट्रेन वहां सुबह 7:43 पर पहुंची और 7:58 पर रवाना हुई। लेकिन सामान्यतः 10 मिनट की दूरी तय करने में ट्रेन को करीब 54 मिनट लग गए और वह सुबह 8:52 पर सिमुलतला स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई।
खराबी की खबर मिलते ही झाझा से रेलवे की तकनीकी टीम TXR को मौके पर भेजा गया। टीम ने इंजन की जांच की और जरूरी मरम्मत की। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को सुबह 10:03 बजे झाझा की ओर रवाना किया गया। रेलवे की तत्परता से बड़ा नुकसान टाल दिया गया।
हालांकि, इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं। गर्मी में ट्रेन के अंदर फंसे यात्रियों को न पीने का पानी मिला और न ही कोई स्पष्ट सूचना। यात्रियों ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कम से कम मूलभूत सुविधाएं तो उपलब्ध होनी चाहिए।