पटना न्यूज डेस्क: पटना स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में मंगलवार शाम अचानक सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचकर रिश्वतखोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले लिया। इस रेड के बाद से आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिन दो कर्मचारियों को सीबीआई ने हिरासत में लिया है, उनमें एक अनुसंधान शाखा का इंस्पेक्टर और दूसरा मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल है। बताया जा रहा है कि मामला दो लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा हुआ है और सीबीआई को इस बारे में ठोस जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
हालांकि देर रात तक न तो सीबीआई और न ही आयकर विभाग की तरफ से इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इससे पूरे आयकर कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा और कर्मचारी असमंजस में नजर आए।
फिलहाल सीबीआई की पूछताछ और जांच जारी है, जिससे इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।