पटना न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पैरोल पर छूटे हत्या के दोषी चंदन मिश्रा की अस्पताल के बेड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। चंदन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था, तभी हथियारबंद बदमाश अंदर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बताया गया कि चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था और हत्या के मामले में सजायाफ्ता था। इलाज के चलते वह बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल के ICU में चंदन को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से अस्पताल से निकल भागे।
पटना पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर केस में जांच शुरू कर दी है। SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चंदन पर हत्या के कई केस दर्ज थे और वह बेहद कुख्यात अपराधी था। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे चंदन के विरोधी गैंग का हाथ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT भी गठित कर दी गई है।
इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग कह रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, पटना पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।