पटना न्यूज डेस्क: पटना और दिल्ली के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ अब पटना से दिल्ली के बीच भी दौड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जबकि इसका नियमित परिचालन 20 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं के साथ तेज रफ्तार में चलने वाली है, जिससे 1000 किलोमीटर का लंबा सफर अब महज 10 घंटे में पूरा हो जाएगा।
ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी, और इसके कोच जनरल व स्लीपर क्लास होंगे — हालांकि एसी कोच नहीं होंगे, पर सुविधाएं वंदे भारत के स्तर की रहेंगी। एक अनुमान के मुताबिक, स्लीपर किराया ₹1065 के आसपास हो सकता है। ट्रेन के बाहरी रंग नारंगी और ग्रे होंगे। इसके 22 कोच वाली रैक 16 जुलाई तक दानापुर मंडल और दिल्ली को सौंप दी जाएगी।
अभी तक ट्रेन का पूरा रूट और टाइमिंग आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि अमृत भारत एक्सप्रेस का 12 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा, जिसमें आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल और इटावा शामिल हैं।
इस ट्रेन की खास बात यह है कि यात्री एक कोच से दूसरे कोच में आराम से जा सकेंगे, हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे, साफ-सुथरे हाईटेक शौचालय, डिजिटल सूचना बोर्ड और बेहतर लाइटिंग सिस्टम जैसी तमाम सुविधाएं इसमें दी गई हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी है और भारत की उन्नततम ट्रेनों में शामिल की जा रही है।