पटना न्यूज डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5009 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कंपन महसूस होते ही पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतार दिया। इस फ्लाइट में कुल 175 लोग सवार थे, जिनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ।
ये घटना सुबह 8:45 बजे की है, जब फ्लाइट पटना से टेक-ऑफ कर ही रही थी कि उसमें असामान्य कंपन हुआ। पायलट को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई, तो उन्होंने बिना समय गंवाए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर विमान की आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान कुछ ही मिनटों में सुरक्षित लैंड कर गया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
एयरपोर्ट निदेशक के.एम. नेहरा ने जानकारी दी कि जांच में सामने आया है कि टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही विमान एक पक्षी से टकरा गया था, जिससे इंजन में तकनीकी खराबी आई। रनवे से मृत पक्षी के अवशेष भी बरामद हुए हैं। हालांकि, विमान की पूरी तकनीकी जांच की जा रही है ताकि किसी और खामी की पुष्टि हो सके।
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि अगर पायलट वक्त पर निर्णय नहीं लेते, तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। फिलहाल इंडिगो की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इसी तरह जून में भी पटना से रांची जाने वाली एक फ्लाइट पक्षी से टकरा गई थी, और उसे भी आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।