पटना न्यूज डेस्क: पटना एयरपोर्ट पर उड़ानों की टेकऑफ और लैंडिंग में तेजी लाने के लिए रनवे के समानांतर पैरलल टैक्सी-वे का निर्माण तेज़ी से जारी है। इसके चालू होने के बाद विमान अब रनवे पर ज्यादा देर तक नहीं रुकेंगे, जिससे उड़ानों में लगने वाला समय 3 से 4 मिनट तक घट जाएगा। वर्तमान में टैक्सी-वे की कमी के कारण विमानों को उड़ान भरने से पहले रनवे पर घूमना पड़ता है।
नए पैरलल टैक्सी-वे के बन जाने से, जैसे ही एक विमान लैंड करेगा, तुरंत अगला विमान टेकऑफ के लिए तैयार हो सकेगा। इससे पटना एयरपोर्ट की वर्तमान 12 उड़ान प्रति घंटा की क्षमता बढ़कर 20 उड़ान प्रति घंटा हो जाएगी। इसका लाभ सीधा एयरलाइंस और यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि इससे फ्लाइट ऑपरेशन अधिक सुचारु और समयबद्ध हो जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि यह टैक्सी-वे 20 जुलाई तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। उसी दिन नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को निरीक्षण के लिए रिपोर्ट सौंपी जाएगी। डीजीसीए की हरी झंडी मिलने के बाद यह नया मार्ग उपयोग में लाया जाएगा।
इस सुविधा से जहां यात्रियों को ज़्यादा उड़ानों के विकल्प मिलेंगे, वहीं एयरलाइंस भी पटना से नई सेवाएं शुरू करने में सक्षम होंगी। यह अपग्रेड न केवल ट्रैफिक को संभालने की क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि फ्लाइट डिले की समस्या को भी काफी हद तक कम करेगा।