पटना न्यूज डेस्क: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार राज्य के लिए 8 नई एक्सप्रेस ट्रेनों की तैयारी कर रही है, जिसमें से 4 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल होंगी। यह जानकारी खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार दौरे के दौरान दी। वे समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में रेल परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे और वहां से लौटकर पटना में मीडिया से बात की।
रेल मंत्री ने बताया कि इन ट्रेनों से खासतौर पर रोजगार, व्यापार और पढ़ाई के लिए यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। पटना से दिल्ली के बीच एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। इसके अलावा दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ (वाया बिहार) और सहरसा-अमृतसर के बीच भी अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। वहीं जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के लिए भी एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी।
रेलमंत्री ने यह भी बताया कि बिहार वंदे भारत ट्रेनों के संचालन में देश के टॉप राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सीटों की किल्लत से राहत मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा करना अब पहले से आसान और तेज़ हो जाएगा। यह पहल बिहार को दूसरे राज्यों से बेहतर जोड़ने का काम करेगी।
अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि जब से केंद्र में एनडीए सरकार आई है, तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए रेलवे विकास का खजाना खोल दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में बिहार में रेलवे के विकास के लिए बजट को दस गुना बढ़ाकर 10 हजार करोड़ कर दिया गया है। कई वर्षों से अटकी परियोजनाएं अब पूरी हो रही हैं, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार मिली है।