पटना न्यूज डेस्क: पटना जंक्शन पर रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस के एस-3 कोच से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके साथ मौजूद 9 नाबालिग बच्चों को भी मुक्त कराया गया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान झारखंड के साहेबगंज जिले के रामपुर निवासी तारिक अनवर के रूप में हुई है। यह युवक बच्चों को सूरत ले जाकर उन्हें साड़ी, कढ़ाई और मजदूरी जैसे काम में झोंकने की फिराक में था।
रेलवे पुलिस को बच्चों के साथ सफर कर रहे युवक पर शक हुआ, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने माना कि वह इन बच्चों को सूरत ले जा रहा था, जहां उन्हें कपड़ा फैक्ट्री में काम पर लगाया जाना था। बदले में उसे हर बच्चे पर हर महीने 300 रुपये की रकम मिलने वाली थी। सभी बच्चे झारखंड और कटिहार जिले के रहने वाले हैं और उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था।
इस मामले में पटना जंक्शन रेल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। रेलवे पुलिस ने बताया कि बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस में यह युवक बच्चों के साथ दिखा और पुलिस को उस पर शक हुआ।
फिलहाल तस्कर से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कौन सा बड़ा गिरोह काम कर रहा है। वहीं, मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर अधिकारियों की निगरानी में भेजा गया है और उनके परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।