पटना न्यूज डेस्क: नवादा उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विदेशी शराब के धंधे का सरगना बिपिन कुमार गुप्ता को पटना से गिरफ्तार किया है। बिपिन को पटना के लड्डू अखाड़ा नयागांव से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद नकली शराब रैकेट से जुड़े कई कड़ियों का खुलासा होने की उम्मीद है।
यह मामला 1 जनवरी 2025 से जुड़ा है, जब रजौली चेकपोस्ट पर एक बस से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाने की सामग्री पकड़ी गई थी। उस बस से 3,539 खाली बोतलें, 611 शीट ब्रांड लेबल, 50 शीट क्यूआर कोड और 3,008 बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए थे। यह बरामदगी शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही थी।
पूछताछ में बिपिन ने बताया कि वह यह कारोबार अपने चार साथियों के साथ मिलकर चला रहा था। इस गिरोह में बस का पटना बुकिंग एजेंट संज्जर खान, चालक मोहसिन खान और कोलकाता का सप्लायर दाउद भाई शामिल हैं। संज्जर खान को पहले ही 4 मई 2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व मद्य निषेध निरीक्षक रुपेश कुमार ने किया, जिनके साथ सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार और संजय कुमार भी थे। खास बात यह है कि बिपिन के खिलाफ पटना में भी कई केस दर्ज हैं, जिससे साफ है कि वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था।