पटना न्यूज डेस्क: बिहार के पटना जिले के पंडारक प्रखंड स्थित एक सरकारी बालिका विद्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्जनों छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में तेज गर्मी और उमस के कारण एक के बाद एक कई छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं। मौके पर मौजूद शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी छात्राओं को पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान एक छात्रा की हालत गंभीर हो गई जिसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और स्थिति का जायजा लिया।
विद्यालय के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल में पीएम श्री योजना के तहत एक मध्य विद्यालय को जोड़ा गया है, लेकिन सिर्फ आठ कमरे हैं। हर कमरे में 40 छात्राओं के बैठने की क्षमता है, यानी कुल 320 की जगह है, जबकि इस समय करीब 1000 छात्राएं पढ़ रही हैं। भीषण भीड़भाड़ और बढ़ती उमस ने छात्राओं के स्वास्थ्य पर असर डाला।
घटना के बाद कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और नाराजगी जताई। उनका कहना था कि प्रशासन को पहले से अंदेशा था कि इतने कमरों में हजार से ज्यादा बच्चों को बैठाना जोखिम भरा होगा, फिर भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया। यह मामला फिर से सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था और संसाधनों की कमी को उजागर करता है।