पटना न्यूज डेस्क: पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के किसान इस समय धान की रोपनी को लेकर बेहद परेशान हैं। इलाके में बड़ी सोन नहर के अलावा कई छोटी-छोटी नहरें भी फैली हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद खेतों में समय पर बुआई नहीं हो पाई है। किसान जैसे-तैसे आधी-अधूरी रोपनी कर रहे हैं, लेकिन बात बन नहीं रही है।
इस संकट की सबसे बड़ी वजह है मौसम का साथ न देना और नहरों में पर्याप्त पानी का अभाव। पालीगंज का पूर्वी और पश्चिमी हिस्सा इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां खेत सूखे पड़े हैं और किसान दिन-रात आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। किसानों का कहना है कि पानी की कमी से धान की पूरी फसल खतरे में पड़ गई है।
बारिश अब तक पर्याप्त नहीं हुई है, और नहरों में भी पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसे में किसान चिंतित हैं कि अगर जल्द ही कोई व्यवस्था नहीं की गई तो उनकी मेहनत और उम्मीदें दोनों मिट्टी में मिल जाएंगी। खेतों में दरारें पड़ रही हैं और पौधे सूखने लगे हैं।
किसानों ने सिंचाई विभाग से मांग की है कि नहरों में जल्द से जल्द पानी छोड़ा जाए ताकि धान की फसल को बचाया जा सके। अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा, और अगली फसल की तैयारी भी मुश्किल हो जाएगी।