पटना न्यूज डेस्क: बिहार के शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर रविवार को पोलो मैदान लहेरियासराय में बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (गोप गुट) की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष प्रमोद मंडल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षकों ने एक सुर में शिक्षा विभाग से शीघ्र समस्याएं सुलझाने की मांग की। चेतावनी दी गई कि अगर स्थानांतरण, वेतन निर्धारण, ग्रेड पे और सेवा निरंतरता से जुड़ी मांगें नहीं मानी गईं, तो शिक्षक सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
जिलाध्यक्ष मंडल ने कहा कि छह महीने से शिक्षक स्थानांतरण को लेकर परेशान हैं, लेकिन विभाग अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है। वहीं, जनवरी से जुलाई बीतने के बावजूद विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हुआ, जिससे वे हर महीने 7-8 हजार रुपये कम वेतन पा रहे हैं। उन्होंने विभाग से विरमण तिथि से ग्रेड पे निर्धारण, सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन, पुरानी पेंशन बहाली और सेवा निरंतरता का लाभ अविलंब देने की मांग दोहराई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो 3 अगस्त को पटना में महासम्मेलन कर शिक्षक जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 22 और 23 जुलाई को जिले के सभी शिक्षक पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राशिद अनवर, प्रवक्ता धनंजय झा, महासचिव रंजन पासवान समेत कई शिक्षक नेता शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर सरकार से शिक्षकों के हक में निर्णायक कदम उठाने की मांग की।