पटना न्यूज डेस्क: पटना सिटी के चौक शिकारपुर नाले के किनारे बनी 12 झोपड़ियों को बुधवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने हटाया। ये झोपड़ियां यातायात में बाधा बन रही थीं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की थी। प्रशासन ने ठेले और गुमटियों को भी जब्त कर लिया और दुकानदारों से ₹2100 का जुर्माना वसूला गया।
प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को 16वें दिन भी जारी रहा। कंकड़बाग क्षेत्र में पाटलिपुत्र खेल परिसर और ओल्ड बाइपास रोड पर कार्रवाई करते हुए ₹3500 का जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगली बार एफआईआर दर्ज होगी।
दानापुर के रूपसपुर नहर से डीपीएस मोड़ तक, नेहरू पथ पर भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां 12 अवैध बैनर और पोस्टर हटाए गए और ₹5000 का जुर्माना लिया गया। कुल मिलाकर बुधवार को नगर निगम की टीम ने विभिन्न इलाकों से ₹10,600 का जुर्माना वसूल किया।