पटना न्यूज डेस्क: पटना में जन सुराज पार्टी के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिससे माहौल गरमा गया। लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर पुलिस पर भड़क उठे और एक जवान की ओर गुस्से में बढ़ते हुए बोले, “ऐ... तुम लाठी चलाओगे? इतना दम है?” पीके ने पुलिसकर्मियों से साफ कहा कि लाठी चलाने से पहले नीतीश कुमार से इजाजत लेनी चाहिए थी।
घटना के दौरान प्रशांत किशोर ने एक पुलिस जवान को खुली चुनौती देते हुए कहा, “मारो...प्रशांत खड़ा है, मारो लाठी!” लेकिन उनका तेवर देख पुलिसकर्मी चुपचाप पीछे हट गया। पीके ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, इसके बावजूद पुलिस ने बर्बरता की। लाठी लगने से एक युवक के सिर में चोट भी आई है।
जन सुराज पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन सरकार से तीन अहम सवाल पूछने को लेकर था—गरीबों को रोजगार के लिए ₹2 लाख क्यों नहीं मिले, दलितों को 3 डिसमिल जमीन क्यों नहीं मिली और भूमि सर्वेक्षण में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार क्या कर रही है? बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।
प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि अगर सात दिनों के भीतर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया, तो अगली बार जन सुराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर का घेराव करेगा।