पटना न्यूज डेस्क: पटना में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मौर्यालोक परिसर का कायाकल्प किया जा रहा है और अब यहां आम लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस जिम और योगा सेंटर तैयार हो चुका है। वातानुकूलित जिम में सभी फिटनेस उपकरण लगा दिए गए हैं और जल्द ही यह सेवा आम लोगों के लिए शुरू होने जा रही है। ब्लॉक-ए की तीसरी मंजिल पर बना यह वेलनेस सेंटर राजधानी पटना का पहला स्मार्ट जिम होगा।
जिम का संचालन निजी एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टेंडर जारी कर दिया है। 5000 वर्ग फीट में फैले वेलनेस सेंटर में 1500 वर्ग फीट में जिम और 3500 वर्ग फीट में योगा सेंटर विकसित किया गया है। इसमें स्टीम रूम की भी व्यवस्था होगी। उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त तक यह पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
इसके साथ ही मौर्या टावर में मिनी मूवी थिएटर की भी योजना है, जिसकी संरचना तैयार हो चुकी है। 7वीं मंजिल पर तीन अलग-अलग हॉल में एक साथ तीन फिल्में दिखाई जा सकेंगी। मूवी थिएटर के संचालन के लिए दूसरी बार टेंडर जारी किया गया है क्योंकि पहली बार कोई भी एजेंसी सामने नहीं आई थी। यहां रेस्टोरेंट और खुला कैफेटेरिया भी होगा।
पूरे मौर्यालोक परिसर के जीर्णोद्धार पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 500 लोगों की क्षमता वाला एक नया बैंक्वेट हॉल भी बनकर लगभग तैयार है, जो आयोजनों के लिए उपयोगी साबित होगा। यह संपूर्ण विकास राजधानीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकता है।