पटना न्यूज डेस्क: पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की हत्या मामले में वांछित रहे शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को आखिरकार एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ के साथ उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम को भी कोलकाता से पकड़ा गया और सोमवार सुबह चार निजी वाहनों से पटना लाया गया।
पटना पहुंचते ही चारों का मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर सिविल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तौसीफ को पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि तीन अन्य आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब एसटीएफ और एसआईटी दोनों मिलकर तौसीफ से पूछताछ करेंगी।
पटना लाने के बाद चारों को पहले सुरक्षा कारणों से लोदीपुर स्थित न्यू पुलिस लाइन में रखा गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद एसटीएफ के दफ्तर में भी तौसीफ से पूछताछ की गई, जिसमें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपितों को बेउर जेल भेज दिया गया है, जबकि तौसीफ को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि हत्या के पीछे की पूरी साजिश का जल्द ही खुलासा हो सकेगा।