पटना न्यूज डेस्क: पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड और लगातार बढ़ते अपराधों के बाद पुलिस महकमे में सख्ती दिखनी शुरू हो गई है। अपराध नियंत्रण में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने यह कार्रवाई उन पुलिसकर्मियों पर की है, जिन पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।
पटना पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गश्ती, वाहन चेकिंग और रोको-टोको अभियान तेज कर चुकी है। इसके तहत वरीय अधिकारी लगातार विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स और गश्ती दल की निगरानी कर रहे हैं। इसी क्रम में कई पुलिसकर्मियों की लापरवाही और सतर्कता में कमी पाई गई, जिस पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई हुई।
पारस अस्पताल कांड के बाद शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक पु.अ.नि. (प्रशिक्षु निरीक्षक), दो स.अ.नि. (सहायक निरीक्षक) और दो सिपाहियों को लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है। वहीं गांधी मैदान थाना क्षेत्र में कारगिल चौक पर ड्यूटी से गायब मिले एक पु.अ.नि. को भी निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा सचिवालय थाना अंतर्गत चितकोहरा गोलंबर और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्रा होटल के सामने ड्यूटी में तैनात दो स.अ.नि. पर भी कार्रवाई हुई है। इन पुलिसकर्मियों पर गश्त के दौरान लापरवाही बरतने और सतर्क न रहने के आरोप हैं। पुलिस महकमा साफ कर चुका है कि अब सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी।