मुंबई, 25 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में संबोधन करते हुए कहा कि देश के छोटे उद्यमी, किसान और पशुपालक उनके लिए हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसी भी परिस्थिति में इन वर्गों का अहित नहीं होने देगी। मोदी ने कहा कि चाहे कितना भी दबाव क्यों न आए, भारत उसे झेलने की ताकत लगातार बढ़ाता रहेगा। उन्होंने अमेरिका के नए टैरिफ का सीधा उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह संकेत दिया कि उनकी सरकार हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि पहलगाम हमले का बदला भारत ने कैसे लिया। केवल 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सब कुछ साफ कर दिया गया। मोदी ने इसे सेना के साहस और भारत की अटूट इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।
मोदी ने गुजरात की विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धरती दो मोहन की धरती है—सुदर्शन चक्रधारी मोहन यानी द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और चरखाधारी मोहन यानी महात्मा गांधी। उन्होंने कहा कि भारत इन दोनों के मार्गदर्शन पर चलते हुए और अधिक सशक्त हो रहा है। उन्होंने गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग हब बताते हुए कहा कि यहां उद्योगों का तेजी से विस्तार हो रहा है और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा केंद्र बन रहा है। पीएम ने जीएसटी सुधार का भी जिक्र किया और कहा कि इस बार दीवाली पर व्यापारियों समेत सभी परिवारों को खुशियों का डबल बोनस मिलेगा। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने नरोडा से निकोल तक करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल देवव्रत आचार्य सहित कई नेता मौजूद रहे। मोदी ने 5,477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन तथा कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।