पटना न्यूज डेस्क: बिलासपुर मंडल के चांपा-झारसुगुड़ा रेलखंड में तीसरी और चौथी लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाएगा। इसी वजह से रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यह काम तय तारीखों पर किया जाएगा, जिससे यात्रियों को पहले से ही जानकारी दी गई है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि इस दौरान कुल छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 29 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 31 अगस्त को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस और 1 सितंबर को 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा 29 अगस्त को 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस और 1 सितंबर को 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस भी रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी जरूर ले लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि एनआई कार्य पूरा होने के बाद रेल संचालन और अधिक सुगम व सुरक्षित हो जाएगा। तीसरी और चौथी लाइन बनने से न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि यात्रियों को समयबद्ध सेवा भी मिल पाएगी।