पटना न्यूज डेस्क: मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही बिहार में भारी बारिश से फिलहाल राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है कि अगले 24 घंटों तक पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। यानी फिलहाल झमाझम बारिश का इंतजार थोड़ा और लंबा हो सकता है।
हालांकि, राज्य के 20 जिलों—गोपालगंज, चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, गया, औरंगाबाद, रोहतास समेत कई जगहों के लिए वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 अगस्त से मानसून में दोबारा सक्रियता आएगी और कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वाल्मीकि नगर सबसे ज्यादा 36.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गर्म रहा। पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसमें औरंगाबाद के कुटुंबा ने सबसे ज्यादा 80.4 मिमी बारिश दर्ज की। यह आंकड़ा बताता है कि कुछ हिस्सों में बारिश ने राहत दी, लेकिन कई जगहों पर लोग पसीने और उमस से बेहाल रहे।
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, मधुबनी के मधेपुर में 57.6 मिमी, सारण के परसा में 51.2 मिमी, रोहतास के तिलौथू में 48.8 मिमी और झंझारपुर में 47.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा औरंगाबाद के नवीनगर में 42.6 मिमी, वैशाली में 35.4 मिमी और गयाजी के शेरघाटी में 25.2 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा और अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ सकता है।