पटना न्यूज डेस्क: पटना जिले में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ जैसी घटना सामने आई। कुख्यात अपराधी अंशु उर्फ दिव्यांशु, जिस पर बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या का आरोप है, को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में घायल कर दबोच लिया। हाल ही में लखनऊ से गिरफ्तार किए गए अंशु को शुक्रवार देर रात हथियार बरामदगी के लिए पुलिस नहर किनारे ले गई थी। इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और इलाज चल रहा है।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को रानी ताला थाना क्षेत्र में रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पहले दो आरोपी पकड़े गए थे, जिन्होंने पूछताछ में अंशु का नाम लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे लखनऊ से हिरासत में लिया और पटना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में अंशु ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हथियार छिपाने की जानकारी दी।
पुलिस जब देर रात करीब 11 बजे उसे हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई तो उसने मौके से फरार होने की कोशिश की। इसी दौरान मुठभेड़ जैसी स्थिति बनी और गोली लगने से अंशु घायल हो गया। मौके से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल आरोपी को पहले बिक्रम पीएचसी में ले जाया गया और फिर पटना एम्स में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, अंशु का आपराधिक रिकॉर्ड काफी पुराना है। 2014 से उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 मामले दर्ज हैं। बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या भी आपसी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। अब पुलिस इलाज पूरा होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।