पटना न्यूज डेस्क: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले पटना शहर के सात थानों में नई तैनाती की गई है। इस रोटेशन में प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा और आलोक कुमार को धनरूआ थाने का प्रभार सौंपा गया। वहीं, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर और रंजीत कुमार को बिहटा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये पोस्टिंग पहले से तय प्रक्रिया का हिस्सा थी और इसे समय पर लागू किया गया। नए थानेदारों को जिम्मेदारी सौंपने का मकसद शहर में कानून-व्यवस्था को मज़बूत करना और अपराध नियंत्रण में तेजी लाना है। अधिकारी इस बदलाव से जनता की सुरक्षा और थानों में प्रशासनिक कार्यवाही को बेहतर बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।
इसके पहले पीरबहोर थाने की जिम्मेदारी सज्जाद गद्दी को, सुल्तानगंज को कुमार रौशन को, कंकड़बाग को अभय कुमार सिंह को और बेऊर को राजीव कुमार को सौंपी गई थी। इस तरह के बदलाव नियमित रूप से शहर के थानों में निगरानी और संचालन को सुदृढ़ करने के लिए किए जाते हैं।
31 जुलाई को मुख्यालय ने पटना के 18 थानेदारों का एक साथ तबादला किया था। इसमें कई प्रमुख शहरी थानेदार शामिल थे, जिन्हें अलग-अलग जिलों या विशेष शाखा में तैनात किया गया। इस प्रक्रिया के जरिए पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि शहर के सभी थानों में सुचारु रूप से पुलिसिंग और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।