पटना न्यूज डेस्क: पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जायजा लिया। उन्होंने बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल का निरीक्षण किया और मेट्रो रेल के डिब्बों, ट्रैक, यार्ड और पावर ग्रिड जैसी तैयारियों को देखा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहीं से मेट्रो का ठहराव, रखरखाव और साफ-सफाई का काम होगा। साथ ही प्रशासनिक भवन से पूरे संचालन का प्रबंधन किया जाएगा।
इस दौरान पटना मेट्रो की पहली झलक भी सामने आई। मेट्रो कोच का रंग स्काई ब्लू, ब्लैक और सिल्वर के कॉम्बिनेशन में है। अंदर पर्पल और व्हाइट रंग का डिजाइन है। यात्री सीटों के साथ खड़े होकर सफर करने की भी पर्याप्त जगह दी गई है। अभी यह डिपो में खड़ी है और ट्रायल रन का इंतजार कर रही है।
पहले 15 अगस्त से ट्रायल रन शुरू होना था, लेकिन डिपो और अन्य जरूरी कार्य पूरे न होने की वजह से इसे टालना पड़ा। अब सितंबर के आखिर तक मेट्रो सेवा आम लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी है। सबसे पहले इसका परिचालन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी (पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) तक फैला हुआ है। करीब 6.5 किलोमीटर लंबे इस एलीवेटेड सेक्शन में पांच स्टेशन होंगे – न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और जीरो माइल।
कुछ हफ्ते पहले ही पुणे से मेट्रो की तीन बोगियां भारी-भरकम ट्रक से पटना लाई गई थीं। अब नियमित परिचालन से पहले इन्हें ट्रैक पर कई बार दौड़ाया जाएगा। इस ट्रायल में सिग्नलिंग, स्पीड, ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा प्रणालियों की गहन जांच होगी। ट्रायल सफल होने के बाद ही पटना मेट्रो यात्रियों के लिए अपना सफर शुरू करेगी।