पटना न्यूज डेस्क: गुरुवार रात पटना में एक बार फिर खून-खराबा देखने को मिला, जब 35 वर्षीय सन्नी कुमार की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सन्नी अपने माता-पिता से मिलने के बाद कौवा खोह से किराए के मकान लौट रहा था, तभी मोहल्ले के अपराधियों ने उसे घेरकर हमला किया। गंभीर रूप से घायल सन्नी को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतक के पिता गणेश चौधरी ने मोहम्मद अन्नू, मुटन और लोथा नाम के मोहल्ले के युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। घटना की पुष्टि करते हुए सिटी डीएसपी-2 गौरव कुमार ने बताया कि हत्या का कारण आपसी रंजिश प्रतीत होता है। अपराधियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह वारदात पटना में बढ़ते अपराध के उस सिलसिले का हिस्सा है, जिसने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में अगमकुआं इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। इससे पहले राजीव नगर और फुलवारी शरीफ में भी विवाद के चलते खून-खराबे की घटनाएं सामने आई थीं। पिछले महीने पटना सिटी में भी चाकूबाजी में एक युवक की जान गई थी।
लगातार हो रही हत्याओं से शहर में दहशत का माहौल है। रात में सुनसान गलियों में निकलने से लोग बच रहे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस रात में गश्त बढ़ाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की वारदातों पर रोक लग सके।