पटना न्यूज डेस्क: पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब फुलवारी शरीफ के जानीपुर इलाके में पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच भिड़ंत हो गई। अचानक हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी दीपक के पैर में गोली लग गई। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी इलाके में कई वारदातों के लिए बदनाम रहा है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक अपने गिरोह के साथ जानीपुर में मौजूद है। जैसे ही पुलिस टीम ने छापेमारी की कोशिश की, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी में दीपक घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बड़े अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चल रहा है ताकि दीपक के बाकी साथियों को भी पकड़ा जा सके। वहीं, एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर तकनीकी जांच और सबूत इकट्ठा करने का काम शुरू किया गया है।
दीपक पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं और उसका नाम इलाके में दहशत का पर्याय बन चुका था। इस मुठभेड़ ने पुलिस के उस संदेश को और मजबूत किया है कि अपराध की गलियों में अब कानून का शिकंजा और कसने वाला है। पटना पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और अब कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा।