पटना न्यूज डेस्क: पटना में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुल्तानगंज इलाके के अंबेडकर छात्रावास से विस्फोटक बनाने का सामान और चार देसी बम बरामद किए। यह बरामदगी सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध सामान जब्त कर लिया।
पटना (पूर्वी) के पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन कुमार, सौरव कुमार, निशांत कुमार और सनी कुमार के रूप में हुई है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
SP ने बताया कि छात्रावास की तलाशी के दौरान विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के कच्चे माल और तैयार चार देसी बम मिले। फिलहाल बरामद बमों को निष्क्रिय कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना है। मामले में अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर ये बम कहां और किस मकसद से तैयार किए जा रहे थे।