पटना न्यूज डेस्क: पटना जिले में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए STF और पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया। दोनों ही हत्या के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे और पटना पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल थे।
पहला नाम है बिट्टू उर्फ विष्णुकांत का, जिस पर नौबतपुर के छोटकी टंगरैल गांव में मार्च 2025 में ललन यादव की हत्या का आरोप है। घटना के बाद से वह फरार था और सूरत जिले में छिपा हुआ था। जानकारी मिलने पर STF और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाकर नौबतपुर पुलिस को सौंप दिया। उसके खिलाफ पहले से भी दो आपराधिक केस दर्ज हैं।
दूसरी गिरफ्तारी हुई पश्चिम बंगाल से, जहां दक्षिणेश्वरी इलाके से संजय उर्फ भोमा को पकड़ा गया। वह फतुहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और नवंबर 2021 में शिव कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी है। उस समय उसने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी। संजय पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह संयुक्त कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी उपलब्धि है। फिलहाल फरार चल रहे अन्य अपराधियों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।