मुंबई, 08 अप्रैल, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की, सभा के बाद उनका हेलिकॉप्टर फ्यूल की कमी के कारण नहीं उड़ पाया। अब वे आज रात शहडोल में ही रुकेंगे। वे एक निजी होटल में ठहरे हैं। यहां से कल सुबह रवाना होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर के लिए भोपाल से फ्यूल मंगवाया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्यूल समय पर नहीं पहुंच पाया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को दोहराया। साथ ही कई मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। सरकार बनी तो देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे। शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में आयोजित सभा में राहुल ने कहा, हमारी सरकार बनने पर देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे। साथ ही किसानों को कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे।
उन्होंने महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपए देने की भी बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है। मनरेगा को चलाने में 65 हजार करोड़ रुपए लगते हैं। मोदी जी ने 24 साल का मनरेगा का पैसा कर्जे का माफ कर दिया, लेकिन वो किसानों का, गरीबों का, मजदूरों का कर्जा माफ नहीं करते। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे, क्योंकि सेना भी इसे नहीं चाहती है।