पटना न्यूज डेस्क: बिहार के मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की योजनाओं के लिए आभार जताया और मंच से विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार को रेल, सड़क और अन्य परियोजनाओं में 7217 करोड़ की सौगात मिली है, जिससे राज्य का विकास और तेज होगा।
नीतीश कुमार ने विपक्ष की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनने से पहले राज्य का हाल बेहाल था। उन्होंने दावा किया कि उनके बीस साल के शासनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले पटना में सिर्फ आठ घंटे बिजली मिलती थी, जबकि अब मुफ्त बिजली देने की योजना पर भी विचार चल रहा है।
सीएम ने 7 निश्चय योजना के तहत हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर तक बिजली, नल का जल और शौचालय पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा अब 29 लाख तक पहुंच गया है। आने वाले वर्षों में इसे एक करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए लगातार काम कर रहे हैं और राज्य को बड़ी सौगातें मिल रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन प्रयासों को याद रखें क्योंकि इससे बिहार की तस्वीर बदल रही है।