पटना न्यूज डेस्क: कॉलेज एडमिशन का मौसम शुरू हो गया है और छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा संस्थानों में दाखिले को लेकर एक्टिव हो गए हैं। इसी क्रम में पटना यूनिवर्सिटी ने भी ग्रैजुएशन कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले सभी कॉलेजों में कुल मिलाकर करीब 4000 सीटों पर नामांकन के लिए आज से आवेदन लिए जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया रेगुलर और वोकेशनल दोनों तरह के अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए है।
पटना यूनिवर्सिटी के प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार चार वर्षीय ग्रैजुएशन प्रोग्राम (सत्र 2025-29) में दाखिले के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के रेगुलर कोर्सों में इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर ही एडमिशन होगा। रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन करना ज़रूरी होगा। आवेदन शुल्क 1100 रुपए तय किया गया है, जबकि हर अतिरिक्त फॉर्म पर 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
B.Sc (ऑनर्स), B.A (ऑनर्स), और B.Com (ऑनर्स) कोर्सों के लिए पटना साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में नामांकन लिया जाएगा। बिहार बोर्ड, CBSE, ICSE, NOU और NIOS समेत अन्य बोर्डों के इंटरमीडिएट मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। हालांकि, पटना लॉ कॉलेज के तीन वर्षीय LLB कोर्स और कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के चार वर्षीय BFA कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।