पटना न्यूज डेस्क: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर एक टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद गहरा गया। लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और कुंभ को "बेकार" बताया। उनके इस बयान पर बीजेपी और सहयोगी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सनातन धर्म पर चोट करने वालों में से हैं। उन्होंने याद दिलाया कि लालू पहले भी अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। साध्वी ने कहा कि कुंभ सिर्फ कोई साधारण आयोजन नहीं, बल्कि 144 साल में एक बार आने वाला ऐतिहासिक पर्व है, और जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुंभ स्नान पर भी तंज कसा और इसे "राजनीतिक स्नान" न बनाने की सलाह दी।
साध्वी निरंजन ज्योति के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति और गर्मा गई है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने भी लालू यादव पर जुबानी हमला बोला, जबकि आरजेडी ने इसे बीजेपी की "धार्मिक राजनीति" करार दिया। चुनावी माहौल में इस बयानबाजी से दोनों पक्षों के बीच टकराव और बढ़ने की संभावना है।