पटना न्यूज डेस्क: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में बुधवार को एक बड़ी घटना टल गई, जब एक डॉक्टर की कार स्टार्ट करते ही अचानक आग पकड़ ली। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ कुमार ड्यूटी खत्म कर बोरिंग रोड स्थित घर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार स्टार्ट की और आगे बढ़े, उन्हें धुएं की तेज महक आई और वे तुरंत बाहर कूद गए। उनके कार से उतरते ही उसमें आग लग गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना पीएमसीएच के बपास जेपी गंगा पथ पर हुई। शुरुआती आशंका है कि फ्यूल लीक होने के कारण कार में आग लगी। अचानक उठती लपटों ने मौके पर अफरातफरी मचा दी। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया, क्योंकि डॉक्टर की गाड़ी के पीछे कई वाहन फंसे हुए थे।
इसी बीच, वहां मौजूद गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए पीछे खड़ी एक कार का शीशा तोड़ा और उसे न्यूट्रल करके पीछे कर दिया, ताकि वह भी आग की चपेट में न आए। अगर यह कदम समय पर न उठाया जाता, तो दूसरी गाड़ी भी जल सकती थी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी, लेकिन डॉक्टर की जान बच गई। इस पूरी घटना से लोगों में काफी डर और बेचैनी नजर आई, क्योंकि यह सब कुछ कुछ ही मिनटों में हो गया।