पटना न्यूज डेस्क: पटना पुलिस ने शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह मई महीने से कई इलाकों में लोगों को निशाना बना रहा था। पुलिस ने इसके सरगना शुभम कुमार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बंदर बगीचा इलाके से गिरफ्तार किया, जिससे पूरे नेटवर्क का खुलासा होना शुरू हुआ।
शुभम से पूछताछ में पता चला कि चोरी के गहनों को पिघलाकर बेचने के लिए गिरोह एक सुनार की मदद लेता था। यह सुनार दानापुर का रहने वाला है और पकड़े जाने से बचने के लिए चोरी के जेवरों को बदलकर बाजार में बेच देता था। इससे गिरोह को फायदा होता था और चोरी की पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो जाता था। इस गिरफ़्तारी ने साफ कर दिया कि पूरा नेटवर्क बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पटना के कंकड़बाग, गांधी मैदान, शास्त्री नगर, राजीव नगर और कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण थाना क्षेत्रों में हुए 25 से ज्यादा चेन स्नैचिंग और चोरी के मामलों की गुत्थी सुलझ गई। अब तक पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से लगभग छह लाख रुपये के सोने के गहने, 10 हजार रुपये नकद, चोरी की मोटरसाइकिलें और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह पुलिस से बचने के लिए लगातार नंबर प्लेट बदलता था और चोरी के पैसों को छिपाने के लिए नए बैंक खाते खोलता रहता था। लेकिन पुलिस की निगरानी, तकनीकी साक्ष्य और लगातार ट्रैकिंग के कारण पूरा गिरोह पकड़ में आ गया। अब पुलिस इसके बाकी सदस्यों और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।