पटना न्यूज डेस्क: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव को पकड़ लिया। उसे साइको किलर के तौर पर भी जाना जाता है। अविनाश नालापर मोहल्ले में किसी व्यापारी को निशाना बनाने की फिराक में घूम रहा था। गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने अविनाश के पास से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। चौक थाना प्रभारी ने बताया कि 37 साल का अविनाश पटना सिटी के सीढ़ी घाट इलाके का रहने वाला है। दो दिन पहले ही वह भागलपुर जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने अपने गैंग को फिर से सक्रिय कर लिया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह एक व्यापारी को टारगेट कर रहा है, जिसके बाद टीम बनाकर पूरी कार्रवाई की गई।
अविनाश का अपराध जगत में उतरने की वजह भी बेहद चौंकाने वाली रही है। बताया जाता है कि उसके पिता ललन श्रीवास्तव, जो आरजेडी से एमएलसी थे, वर्ष 2002 में हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता की मौत के बाद अविनाश बदले की आग में भर गया और अपराध की राह पर चल पड़ा। इसी गुस्से में उसने पहली ही वारदात में हाजीपुर के मोइन खान और पप्पू खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अविनाश के आपराधिक रिकॉर्ड में कई सनसनीखेज मामले शामिल हैं। कहा जाता है कि उसने पहली हत्या में अपने निशाने पर 32 गोलियां दागी थीं। इसके बाद वह लगातार अपराध की गतिविधियों में आगे बढ़ता गया। पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दिन गोप पर हुए हमले में भी उसका नाम सामने आया था, जिसमें उस पर एके-47 का इस्तेमाल करने का आरोप था।