पटना न्यूज डेस्क: पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर सिन्हा को लेकर इन दिनों पुलिस की लगातार तलाश जारी है। बीते दिनों पुलिस ने आधी रात को मेयर के घर पर दबिश भी दी थी, जिसके बाद इलाके में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
इसी बीच छापेमारी के माहौल में खुद शिशिर सिन्हा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का जो रवैया है वह सही नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि जब पुलिस बुलाएगी तो वह सामने आ जाएंगे।
शिशिर सिन्हा ने वीडियो में यह भी बताया कि वह कहां हैं और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए। अपने वीडियो में शिशिर ने खुद को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य और महापौर प्रतिनिधि भी बताया है।
फिलहाल पुलिस लगातार दबिश दे रही है और इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी रख रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर है।