पटना न्यूज डेस्क: पटना हाईकोर्ट ने युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका निकाला है। यहां स्टेनोग्राफर के 111 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2025 तय की गई है।
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, अंग्रेजी शॉर्टहैंड और टाइपिंग में प्रमाण पत्र होना चाहिए। शॉर्टहैंड की स्पीड कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग की स्पीड न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके बिना आवेदन मान्य नहीं होगा।
सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। आवेदक की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल होंगे।
आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और ओएच उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये रखा गया है। योग्य उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ जरूर उठाएं।