पटना न्यूज डेस्क: पटना के शास्त्रीनगर थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह को निगरानी की टीम ने बुधवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पास की गई, जहां ASI को पहले से जाल बिछाकर पकड़ा गया। जैसे ही उन्होंने शिकायतकर्ता से पैसे लिए, निगरानी टीम ने उन्हें तुरंत दबोच लिया।
इस पूरे मामले की शुरुआत नूरजहां नाम की एक महिला की शिकायत से हुई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसके बेटे का नाम केस से हटाने के बदले में ASI अजित कुमार ने 50 हजार रुपए की मांग की है। इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय की अगुआई में एक स्पेशल टीम बनाई गई, जिसने शिकायत की जांच कर कार्रवाई की योजना बनाई।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया। महिला को तय रकम के साथ भेजा गया और जैसे ही ASI ने पैसे लिए, पहले से मौजूद टीम ने उन्हें पकड़ लिया। बताया गया कि गिरफ्तारी के वक्त अजित कुमार सिंह ने बचने की कोशिश की, लेकिन टीम की सतर्कता के आगे वो कुछ नहीं कर सके।
फिलहाल आरोपी को निगरानी मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की जा रही है और उसे विशेष निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटना से पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी की मुहिम को और मजबूत करती है।