पटना न्यूज डेस्क: फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप को सोमवार को पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई झड़प के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनकी टीम ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें मनीष कश्यप अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके समर्थकों ने लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की है।
पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब मनीष कश्यप हथुआ वार्ड में भर्ती एक मरीज को देखने पहुंचे। बताया गया कि वह मरीज जीबीएस बीमारी से जूझ रहा था और मनीष कश्यप उसका हालचाल जानने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक महिला जूनियर डॉक्टर से इलाज को लेकर कुछ सवाल किए। डॉक्टर को उनकी बातों का लहजा अपमानजनक लगा, जिससे दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि अन्य जूनियर डॉक्टर भी मौके पर पहुंच गए और फिर मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इस झड़प से अस्पताल के वार्ड में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को भी खासी परेशानी हुई। दोनों पक्ष बाद में टीओपी पहुंचे, लेकिन बिना एफआईआर के आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया।
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें भी मिली थी, लेकिन उस वक्त वे परिसर से बाहर थे। जब तक वे लौटे, तब तक माहौल शांत हो चुका था। फिलहाल मनीष कश्यप का इलाज जारी है और उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।