पटना न्यूज डेस्क: बिहार में पहली बार दो दिवसीय एयर शो आयोजित होने जा रहा है, जो 22 और 23 अप्रैल को पटना के जेपी गंगा पथ पर होगा। इस एयर शो में भारतीय एयर फोर्स की प्रसिद्ध 'सूर्य किरण' टीम अपने शानदार करतबों का प्रदर्शन करेगी। यह आयोजन विशेष रूप से बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव शौर्य दिवस के अवसर पर हो रहा है, जो एक ऐतिहासिक महत्व रखता है।
एयर शो की तैयारी पूरी हो चुकी है और भारतीय एयर फोर्स की सूर्य किरण टीम पहले ही पटना पहुंच चुकी है। टीम के फ्लाइट लेफ्टिनेंट कमल सिंधु ने अपनी टीम के साथ ट्रायल शो भी किया। यह प्रदर्शन दर्शकों को एयर शो के दौरान आने वाली आकर्षक उड़ान कृत्यों का एक अनुमान देगा।
इस एयर शो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 23 अप्रैल को मौजूद रहेंगे, जो इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनेंगे। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी भी आयोजन स्थल पर पहुंचे और एयर शो के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।