पटना न्यूज डेस्क: पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की जान चली गई। यह हादसा राजपुरा गांव के पास एनएच 31 पर हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में 19 वर्षीय हिमांशु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त उज्जवल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु कुमार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घाघ सरैया गांव का रहने वाला था और पटना में रहकर इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था। रविवार को वह अपने दोस्त उज्जवल कुमार के साथ स्कूटी से कोचिंग से छुट्टी लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में अथमलगोला के राजपुरा गांव के पास उनकी स्कूटी को विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कई मीटर तक घसीटती चली गई। हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उज्जवल सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से हिमांशु के परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक का माहौल है।