पटना न्यूज डेस्क: रामनवमी के मद्देनजर पटना में 5 अप्रैल रात 8 बजे से 6 अप्रैल रात 11 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव रहेगा। इस दौरान महावीर मंदिर की ओर किसी भी दिशा से निजी या व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। केवल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे जरूरी वाहनों को ही वहां जाने की इजाजत होगी।
आर ब्लॉक से पटना जंक्शन और महावीर मंदिर की तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। डाकबंगला से लेकर वीणा सिनेमा रोड तक वाहन नहीं चलेंगे और जमाल रोड से यू-टर्न लेकर उन्हें लौटना होगा। बुद्धमार्ग फ्लाइओवर के नीचे भी ट्रैफिक बंद रहेगा, लोग आरओबी से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। अदालतगंज रोड को वन-वे किया गया है।
दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रसाद लेकर आने वाले लोग वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे और जीपीओ होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेंगे। पार्किंग की व्यवस्था मिलर स्कूल मैदान, वीरचंद पटेल पथ और परिवहन निगम कार्यालय में की गई है, जबकि वीआईपी वाहनों के लिए मौर्यालोक परिसर तय किया गया है।