पटना न्यूज डेस्क: जहानाबाद में पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोदीपुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस पालीगंज से बारात लेकर पटना जिले के दतमई गांव जा रही थी और लौटते समय यह दुर्घटना घटी। घायलों में से कई की हालत नाज़ुक थी, जिन्हें तत्काल पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर दौड़े आए। हादसे में तीन लोग, जिनमें लाला भरसरा के प्रिंस (10 वर्ष), अयोध्या राम और चिंतामणी शामिल थे, घटनास्थल पर ही अपनी जान गंवा बैठे। स्थानीय लोगों ने घायलों को जल्दी से सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया, लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल पटना भेजा गया।
हादसे के बाद, ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, और उसे भी पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, और स्थानीय प्रशासन ने घायलों को तत्काल इलाज देने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।