पुणे न्यूज डेस्क: **मध्य प्रदेश के हरदा में पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149 डाउन) के एक कोच में अचानक धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना चारखेड़ा स्टेशन के पास की है, जब ट्रेन हरदा से आगे बढ़ रही थी। कोच S5 के पहिए में हॉट एक्सेल गर्म होने के कारण चिंगारी उठने लगी, जिससे धुआं निकलने लगा। यह खबर मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत टिमरनी स्टेशन को सूचना दी और ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। गार्ड की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
सुरक्षा के मद्देनजर, S5 कोच के सभी यात्रियों को उतारकर दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। इसके बाद तकनीकी टीम ने कोच को ट्रेन से अलग कर दिया और ट्रेन को आगे रवाना किया गया। रेलवे के मुताबिक, हॉट एक्सेल ज्यादा गर्म होने से पहिए जाम हो सकते हैं और बेयरिंग चिपकने की वजह से ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा रहता है। समय रहते खराबी पकड़ में आ गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
शनिवार को हुए इस हादसे से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। जैसे ही ट्रेन के कोच से धुआं उठता दिखा, यात्री घबरा गए और ट्रेन में हड़कंप मच गया। टिमरनी स्टेशन पर ट्रेन को रोककर तुरंत स्थिति को काबू में लिया गया। रेलवे कर्मियों ने कोच की जांच कर उसे सुरक्षित रूप से अलग किया, जिससे आगे कोई समस्या न हो।
हालांकि, इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी रही, जिससे सफर में देरी हुई। लेकिन रेलवे की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन को कोच हटाने के बाद फिर से रवाना कर दिया गया, जिससे बाकी यात्रियों का सफर सुरक्षित तरीके से पूरा हो सका।