पटना न्यूज डेस्क: राज्य में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का काम शुरू हो गया है. फिलहाल, पटना में निलियम स्क्रैपिंग सेंटर और वैशाली स्थित एसके इंटरप्राइजेज में वाहन स्क्रैपिंग केंद्र हैं. परिवहन विभाग के मुताबिक, जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच 1,557 वाहनों के स्क्रैप के लिए आवेदन मिले हैं, जिनमें 747 सेना, 308 सरकारी और 522 निजी वाहन शामिल हैं.
पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पर राज्य सरकार टैक्स में छूट दे रही है. निजी वाहनों की स्क्रैपिंग पर 25% और वाणिज्यिक वाहनों पर 15% छूट दी जा रही है. इसके साथ ही, स्क्रैपिंग के बाद नए वाहनों के पंजीकरण पर सीओडी (Certificate of Deposit) के आधार पर भी टैक्स में छूट मिलेगी.
वाहन मालिकों को लंबित सभी तरह के बकाये पर एकमुश्त छूट देने का भी प्रावधान है, जो 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि पुराने वाहन स्क्रैप कराने वाले लोगों को नुकसान से बचाने के लिए कई तरह की सहूलियतें दी जा रही हैं.
सरकारी वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए एमएसटीसी https://www.mstcindia.co.in/index.aspx या सरकारी ई-बाजार (जेम) https://gem.gov.in/ पोर्टल पर नीलामी की जा रही है. वहीं, निजी वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) पोर्टल पर आवेदन करना होगा.